उत्तराखंड स्थापना दिवस के उपलक्ष्य मे कार्यकर्म मे पहुँचे मुफ़्ती शमून कासमी


विशाल अग्रवाल (संज्ञान न्यूज़)
उधम सिंह नगर / केलाखेड़ा
केलाखेड़ा के मदरसा गरीव नमाज़ मे राज्य के 25 वे स्थापना दिवस पर आए उत्तराखंड मदरसा शिक्षा परिषद के अध्यक्ष शमून कासमी ने कहा उत्तराखंड सरकार राज्य के मदरसा को धार्मिक शिक्षा के साथ-साथ आधुनिक शिक्षा भी दी जा रही है वर्तमान में उत्तराखंड की मदरसा आधुनिक शिक्षा का केंद्र बने हुए हैं राज्य सरकार द्वारा राज्य के मदरसों को आधुनिक शिक्षा से जोड़कर मुख्य धारा मे लाने का प्रयास किया जा रहा है उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर मदरसा एमजीएन इंटर कॉलेज के विद्यार्थी ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का स्थापना दिवस को धूमधाम से बनाया। इस दौरान छात्रा ने उत्तराखंड की भौगोलिक प्राकृतिक एवं राजनीतिक पृष्ठभूमि पर प्रकाश डाला।
उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष स्नेहिल कालरा के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने उत्तराखंड मदरसा शिक्षा परिषद के अध्यक्ष(दर्जा राज्य मंत्री) शमून कासमी को भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की मूर्ति स्मृति चिन्ह के रूप में देखकर सम्मानित किया। इस अवसर पर मदरसा प्रबंधक निजाम अख्तर, अली इफ़्तेख़ार मेहर उर्फ़ बबलू मेहर,उस्मान नवी,सैयद अहमद गांधी, मौलाना ताहिर ,उप निरीक्षक नरेंद्र अधिकारी,अध्यक्ष अकरम पठान, राजस्व उप निरीक्षक कुशाल सिंह, विमल सहित अनेको छात्र छात्राएं मौजूद रहे।


