केलाखेड़ा शिव मंदिर मे मनाया गया माता तुलसी और भगबान शालीग्राम विवाह
विशाल अग्रवाल (संज्ञान न्यूज़)
उधम सिंह नगर /केलाखेड़ा
केलाखेड़ा 12 नवम्बर पवित्र कार्तिक माह की शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि के दिन नगर में स्थित श्री शिव मंदिर में आज सायं माता तुलसी एवं भगवान शालिग्राम जी का विवाह धूमधाम एवं विधि विधान के साथ मनाया गया।इस मौके पर भजन कीर्तन और पूजा अर्चना कर प्रशाद वितरित किया गया तथा सूक्ष्म हवन कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इस मौके पर महंत जी ने माता गंगा जी के अवतरण की भी कथा सुनाई।
जानकारी के अनुसार नगर के श्री शिव मंदिर में आज मंगलवार की सांय माता तुलसी एवं शालिग्राम जी का विवाह पौराणिक रीति रिवाज एवं विधि विधान के साथ धूमधाम से मनाया गया।इस मौके पर मन्दिर के महंत मोहन चंद्र भट्ट ने पूजा अर्चना की और सूक्ष्म हवन कार्यक्रम किया।इस मौके पर मंदिर के महंत मोहन चन्द्र भट्ट ने बताया कि माता तुलसी लक्ष्मी जी का एवं शालिग्राम भगवान विष्णु जी का ही अवतार माने जाते हैं उन्होंने कहा कि पौराणिक कथा के अनुसार एक बार माता तुलसी जी ने गुस्से में आकर भगवान विष्णु जी को श्राप देकर पत्थर का बना दिया था माता तुलसी के श्राप से मुक्ति पाने के लिए विष्णु भगवान ने शालिग्राम का अवतार लेकर माता तुलसी जी से विवाह किया था।महंत जी ने बताया कि पौराणिक मान्यताओं के अनुसार जो व्यक्ति तुलसी विवाह का अनुश्रवण करता है उसे कन्या दान के बराबर पुण्य फल प्राप्त होता है। उन्होंने बताया कि मंदिर एवं देवताओं की प्रदक्षिणा कैसे करनी चाहिए इसका भी बहुत महत्त्व होता है।इस मौक़े पर उन्होंने माता गंगा जी के अवतरण एवं बामन भगवान की कथा का भी विस्तार रूप से वर्णन किया।
इस मौके पर मंदिर में भजन कीर्तन भी सम्पन्न हुए। तथा प्रशाद वितरित कर जलपान कराया गया। इस मौके पर मोहन चंद्र भट्ट,ज्ञानचंद गुप्ता,राजीव शर्मा,सरोज भट्ट ,नेहा शर्मा,गीता गुप्ता,निधी शर्मा,सोनल गुप्ता,कांता यादव,शिवाक्ष गुप्ता,शिविका गुप्ता,रेनु सुधा,गीता सुधा,शशि ठकराल,सीमा अरोरा,अग्रिमा यादव,सुरेखा,योगिता मेहर,आशा देवी,बीना ठुकराल,गीता भट्ट,बबीता गुप्ता,बीना कालरा,ज्योति,रुक्मणि राणा,मंजू गुप्ता,अंशुल,अनिता,हेमा गुप्ता,रचना तनेजा,टीआर यादव,लवी गुप्ता, डिम्पल चानना,अरविंद राणा,पूनम चानना,अंजू चानना,ज्योति गगनेजा,सुनीता,नीलम चानना,सोनी सिंह,दीनदयाल गुप्ता,शिवम भट्ट,आशु भट्ट,कल्पना राणा,कांता राणा,अनिता यादव,आदित्य भट्ट आदि श्रद्धालु प्रमुख रूप से मौजूद थे।



