शक्ति केंद्र प्रभारी राजीव नेहरा ने किया तीन बूथ अध्यक्ष का चयन
विशाल अग्रवाल (संज्ञान न्यूज़)
उधम सिंह नगर /केलाखेड़ा
केलाखेड़ा भाजपा मण्डल अध्य्क्ष और शक्ति केंद्र प्रभारी ने भाजपा संघठन पर्व 2024 के उपलक्ष्य मे तीन बूथ के अध्यक्ष मनोनीत किया भाजपा मण्डल अध्य्क्ष महेन्द्र कालरा ने बर्ता मे बताया कि पिछले काफ़ी समय से बूथ के अध्यक्ष के चयन के लिए बेहतर कार्यकर्त्ता कि खोज जारी थी लेकिन काफ़ी समय के बाद शक्ति केंद्र प्रभारी राजीव नेहरा ने तीन व्यक्तिओ के नाम को रखा जो भाजपा मे लम्बे समय से अपना योगदान देते आ रहे हैं इसी को देखते हुए नेहरा ने आशुतोष पाण्डे को बूथ 153,सर्वेश कुमार चंद्रा को बूथ154 एवं इंतेज़ार अली को बूथ 155 मे मनोनीत किया गया तथा तीनो व्यक्तिओ को फूल माला पहनाई गयी इस मौक़े पर भाजपा मण्डल अध्यक्ष महेन्द्र कालरा, शक्ति केंद्र प्रभारी राजीव नेहरा, अजय शर्मा (मामा जी ) युवा अध्यक्ष स्नेहिल कालरा और भाजपा के प्रमुख सदस्य उपस्थित रहे।




