थाना केलाखेड़ा क्षेत्र व सकेनिया चौकी के अंतर्गत दस हज़ार लहन नष्ट व तोड़ी शराव बनाने की भट्टीया
विशाल अग्रवाल (संज्ञान न्यूज़)
उधम सिंह नगर /केलाखेडा
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक( उधम सिंह नगर ) द्वारा जनपद मे नशे के अबैध मादक पदार्थो की बरामदगी व रोकथाम के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत थानाअध्यक्ष अशोक कुमार के निर्देश मे थाना क्षेत्र की पुलिस टीम द्वारा आज केलाखेड़ा व गदरपुर के बॉडर पर कामरेड का डेरा व मसीत बॉडर की सीमा के जंगलों मे एवं बोर नदी के आस पास एक शराब की भट्टी व दो टीन के ड्रम भट्टी पर चढ़े हुए पाए गये पुलिस द्वारा उन सभी शराव बनाने की समाग्री ब लहन को नष्ट कर दिया गया। इस लहन की मात्र लगभग दस हज़ार लीटर बताई जा रही हैं इस कार्यवाही मे सकेनीय पुलिस एवं केलाखेड़ा पुलिस ने सयुंक्त रूप से कार्यवाही की।
थाना अध्यक्ष केलाखेड़ा द्वारा बताया गया की जब बह लहन नष्ट किया गया तो वहा पर कोई भी व्यक्ति दिखाई नहीं दिया लेकिन भट्टी के बारे मे पूर्ण जानकारी लेकर थाना स्तर से आगे कार्यवाही की जायेगी और किसी भी अबैध कार्य करने बाले को कतई बक्शा नहीं जायेगा।
थाना अध्यक्ष ने ये भी बता हैं कि ये कार्यवाही सकेनिया चौकी थाना गदरपुर एवं केलाखेड़ा थाना द्वारा सयुक्त रूप से कि गयी हैं इसमें सकेनिया के चौकी के उपनिरक्षक नरेन्द्र कुमार, अपर उप निरीक्षक सुरेश कांस्टेबल नारायण रावल एवं जीवन तथा केलाखेड़ा थाना से अपर उप निरीक्षक मोहित हमार कांस्टेबल महेन्द्र सिंह, विजय सिंह एवं दिनेश धपोला आदि लोग प्रमुख रूप से शामिल रहे।




