विरांगना उदा देवी पासी की मनाई गई का शहादत दिवस

संवाददाता रंजीत कुमार
गुरुआ (संज्ञान न्यूज)। पंचायत सरकार भवन में शनिवार को महान वीर विरांगना उदा देवी पासी की का शहादत दिवस मनाया गया एवं उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। मौके पर युवा नेता संदीप चौधरी ने कहा की वीरांगना उदादेवी के द्वारा 1857 की क्रांति में अकेले 36 अंग्रेजो को मौत का घाट उतार दी थी।

ऐसे वीरांगना को सभी को याद करना चाहिए।यह अपने समाज के लिए नहीं बल्कि पूरे देश के लिए शहादत हुई।इस मौके पर संजय चौधरी पासी समाज के प्रखंड अध्यक्ष एवं गुरुआ पंचायत के उपसरपंच संजय चौधरी, जिला सचिव प्रमोद चौधरी,मंडा पंचायत के पूर्व मुखिया श्री नरेश चौधरी,गुरुआ पंचायत के ग्राम कचहरी सचिव अमित कुमार ,गुरुआ पंचायत के सरपंच देवी ,आमस पाखंड से मनोज कुमार, BSP के प्रखंड अध्यक्ष संदीप कुमार चौधरी, मीडिया प्रभारी रणजीत कुमार चौधरी समेत अन्य लोग उपस्थित थे।


