ब्रेकिंग न्यूज़

हरिपुरा में वार्षिक संत सम्मेलन के दौरान क्षेत्र की 7 निर्धन कन्याओं के विवाह का दिया समान

विशाल अग्रवाल (संज्ञान न्यूज़)

उधम सिंह नगर /केलाखेड़ा

केलाखेड़ा 29 नवम्बर गांव हरिपुरा में स्थित श्री अद्वैत स्वरूप विचार आश्रम में दो दिवसीय वार्षिक सन्त सम्मेलन में सन्त श्री ध्यान प्रेमानन्द जी एवं सन्त श्री विचार सेवा नंद जी महाराज ने कहा कि मानव अपने सद्कर्मों के द्वारा ही महान बनता है।उन्होंने सत्संग को सम्बोधित करते हुए कहा कि मनुष्य को अपने माता पिता की सेवा करने से असीम फल की प्राप्ति होती है तथा उसका जीवन सफल हो जाता है ।इस मौके पर पूरे दिन विशाल लंगर का भी आयोजन किया गया।
जानकारी के अनुसार निकटवर्ती गांव हरिपुरा में स्थित श्री अद्वैत स्वरूप विचार आश्रम में आयोजित दो दिवसीय सन्त सम्मेलन का आज समापन हो गया।इस मौके पर नंगली दरबार मेरठ एवं हरियाणा के फतेहाबाद से आये सन्त श्री ध्यान प्रेमानन्द जी एवं सन्त श्री विज्ञान प्रेमानन्द जी महाराज ने सत्संग को सयुंक्त रूप से सम्बोधित करते हुए कहा कि मनुष्य को अपनी जिम्मेदारियों का पूर्ण रूप से निर्वहन करना चाहिए।जिम्मेदारियों। से विमुख नहीं होना चाहिए चाहें परिवार के भरण पोषण की हो या देश समाज की हो।उन्होंने बताया कि आज की पीढ़ी अध्यात्म के प्रति भी जागरूक नहीं है वह भी गलत धंधो में लगी हुई है।लोगों को अपने गुरू के प्रति सच्ची श्रद्धा रखनी चाहिये, गुरू के द्वारा ही मनुष्य को ज्ञान एवं मोक्ष की प्राप्ति हो सकती है।सन्त समय समय पर इस धरा पर आकर लोगों को सत्य का मार्ग दिखाते हैं।उन्होंने कहा कि मानव के सतगुरू की शरण में आने से उसके सारे गुनाह माफ हो जाते हैं।सत्संग को सम्बोधित करते हुए उन्होंने बताया कि भगवान के भजनों में मन लगाने से उस परम पिता परमात्मा की प्राप्ति होती है और सन्तो की शरण में आने से मुक्ति मिलती है।
सत्संग को सम्बोधित करते हुए सन्त श्री विनीत प्रेमानन्द जी एवं सन्त श्री बोधा नंद जी महाराज ने कहा कि अपने गुरु का सिमरन करते हुए एवं दूसरों की भलाई करने वाला मानव मोक्ष का अधिकारी बन जाता है।उन्होंने कहा कि कभी कभी मानव भौतिकता के फेर में फंसकर दुःखों का कारण बनता जा रहा है, तथा बुरी संगत में पढ़कर अपने मार्ग से भटक रहा है उसे बुरी संगत से निकालने के लिए सही मार्ग दर्शक की आवश्यकता है।उन्होंने सभी जीवों में ईश्वर का वास बताया तथा लोगों से अपने इष्ट देवता एवं गुरू का सिमरन करने के लिए प्रेरित किया।
दिल्ली से आये सन्त श्री हरि अनमोला नन्द जी महाराज एवं सन्त श्री हरि संगीता नंद नन्द जी महाराज ने कहा कि माता पिता की सेवा करना ही प्रभु की सच्ची सेवा है,उन्होंने बताया कि भगवान तक पहुंचने का रास्ता माता पिता के चरणों से होकर जाता है।उन्होंने बताया कि ईश्वर का सानिध्य पाने के लिए मानव सेवा नितांत आवश्यक है तथा इसी में समाज का हित है।उन्होंने आत्मा का सीधा संबंध परमात्मा से बताया।इसके बाद हरि अनमोला नन्द जी महाराज के मधुर भजनों में ‘ तेरा नाम है तारन हारा मैं तेरे द्वारे आया लाखों को तूने तारा मिल जाये तेरा सहारा तूने लाखों को पार उतारा,यही है तमन्ना तेरे दर के सामने मेरी जान जाये तेरे दर के सामने,कुछ पल की है जिंदगानी एक रोज सभी को जाना वर्षों की क्यों तु सोचे एक पल का नही ठिकाना,तेरी साधना ही मेरी जिंदगी हो रजा हो जो तेरी वो मेरी खुशी हो,तेरा मुखड़ा मैं तकदी रवा प्यारा मुखड़ा मैं तकदी रवा,राम नाम की लूट है लूट सके तो लूट,ये जीवन है अनमोल रे तूने यूँ ही गुजारा बड़ा कठिन है मिलना तुम्हारा आदि भजनो पर श्रद्धालु भाव विभोर होकर नृत्य करते रहे।
सत्संग के अंत में दर्जनों लोगों द्वारा लाई गई धर्म ध्वजा को सन्तो ने मंदिर की गुम्बद पर चढ़ाई।इस मौके पर कई लोगों ने गुरु दीक्षा भी ग्रहण की।यंहा क्षेत्र से आई सैकड़ों की संगत ने गुरु के लंगर में भाग लिया।
इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष गुंजन सुखीजा, देशराज कम्बोज, कांता यादव, राजरानी कम्बोज, अग्रिमा यादव , सीता देवी चंद, सतीश जल्होत्रा,सुरेश जल्होत्रा,हरीश अरोरा, अनिल जल्होत्रा,प्रियंका, अंजू अरोड़ा, हार्दिक सचदेवा, समीक्षा खुराना, लक्ष्मी सिंह,विनोद कुमार सिंह,विमला सिंह,रितु खुराना,बाला खुराना,आकाश कम्बोज, प्रियंका जल्होत्रा,ममता जल्होत्रा, समीक्षा,हिमानी ,सुदेश रानी,सी डी खुराना,ममता,अंशुल,करन्,किट्टू,विपिन,सतनाम चंद,तुलाराम यादव,दीक्षांत यादव,अक्षित यादव,गुलाब सिंह,बिमला यादव,राधा,शिवानी,दीपक, आदि प्रमुख रूप से मौजूद थे। श्री अद्वैत स्वरूप विचार आश्रम हरिपुरा में वार्षिक संत सम्मेलन के दौरान क्षेत्र की 7 निर्धन कन्याओं के विवाह हेतु दान स्वरूप उपहार देकर सहायता की।
जानकारी के अनुसार श्री अद्वैत स्वरूप विचार आश्रम हरिपुरा में आयोजित वार्षिक विशाल संत सम्मेलन में क्षेत्र की 7 कन्याओं में कुमारी रजनी पुत्री स्वर्गीय भूप सिंह निवासी ग्राम कोपा चक्की मोड़,दुर्गावती पुत्री चंद्र शेखर निवासी ग्राम फतेहगंज,रेशमा पुत्री अमर सिंह ग्राम पलका चौड़, मनीषा पुत्री अमर सिंह निवासी मझरा हसन,काजल पुत्री स्वर्गीय श्याम सिंह निवासी ग्राम खानपुर पश्चिम,आंचल पुत्री पूरन सिंह निवासी ग्राम भट्ट भोज चक्की मोड़,लक्ष्मी पुत्री बुद्ध सिंह,निवासी रूपपुर पाखड़ वाला की निर्धन कन्याएं हैं जिनकी शादियों में दान स्वरुप उपहार देकर सहायता की।इससे पूर्व भी सैकड़ों गरीब निर्धन परिवार की कन्याओं की शादियां करवाने में हरिपुरा गांव के कुछ लोगो ने बड़ चढ़ कर भागेदारी की है। इसके अलावा हरिपुरा में ही कई स्वास्थ्य शिविर भी लगवाए जहां पर रक्तदान ,आंखो की जांच जैसे महत्वपूर्ण कार्य किए गए हैं। इस कार्य में संत श्री अध्यात्म प्रेमानंद जी महाराज,सेवादार देशराज कंबोज,राजरानी कंबोज,ने अहम भूमिका निभाई।
गांव हरिपुरा में स्थित श्री अद्वैत स्वरूप विचार आश्रम में हरियाणा के फतेहाबाद से आई एक्यूप्रेसर की टीम ने लोगों की जाँच कर निशुल्क दवाइयां वितरित की ।
जानकारी के अनुसार ग्राम हरिपुरा में स्थित श्री अद्वैत स्वरूप विचार आश्रम में आज शुक्रवार को हरियाणा के फतेहाबाद से आई एक्यूप्रेसर टीम के डाक्टर गुरु चरण लाल ग्रोवर ने सैकड़ों लोगों की जाँच कर निशुल्क दवाइयां वितरित की। श्री अद्वैत स्वरूप विचार आश्रम हरिपुरा में आयोजित दो दिवसीय संत सम्मेलन में बाहर से आए हुए संतो में संत श्री ध्यान प्रेमानंद जी , संत श्री विज्ञान प्रेमानंद जी ,संत श्री विचार सेवा नंद जी,संत श्री विनीत प्रेमानंद जी , संत श्री अध्यात्म प्रेमानंद जी,संत श्री हरि अनमोला नंद जी,संत श्री हरि संगीता नंद जी,संत श्री बोधा नंद जी,संत श्री आलोक प्रेमानंद जी,संत श्री विनम्र प्रेमानंद जी,संत श्री राज प्रेमानंद जी,संत श्री विशुद्ध प्रेमानंद जी,संत श्री विरक्त प्रेमानंद जी ,संत श्री निर्मोहा नंद जी,अनामिका दीदी,अनीता दीदी,मनीषा दीदी , सुनीता दीदी,आदि संत महापुरषों ने प्रतिभाग कर सत्संग को सम्बोधित किया। श्री अद्वैत स्वरूप विचार आश्रम हरिपुरा में आयोजित दो दिवसीय संत सम्मेलन का सीधा प्रसारण श्री लख दातार स्टूडियो ने अपने यूं ट्यूब चैनल पर किया ।इस कार्यक्रम का अर्चित ग्रोवर ने अपने चैनल के माध्यम से सीधा प्रसारण किया। श्री अद्वैत स्वरूप विचार आश्रम हरिपुरा में आयोजित दो दिवसीय संत सम्मेलन में दुबई से सतनाम चंद कंबोज ने प्रतिभाग किया।

Copyright :

कृपया संपादक, लेखक की अनुमति के बिना किसी भी लेख की नकल ना करें । इस वेबसाइट पर प्रकाशित सभी स्वीकृत लेख www.sangyannews.com और संबंधित लेखकों को छोड़कर संपादकों द्वारा संपादित किया जाता है । लेख / समाचार आदि की नकल करने पर आपके खिलाफ कॉपीराइट एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कराया जा सकता है ।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!