कांता यादव के आवास पर सत्संग को सम्बोधित करते हुए – श्री विचार सेवानंद जी महाराज
विशाल अग्रवाल (संज्ञान न्यूज़ )
उधम सिंह नगर /केलाखेड़ा
केलाखेड़ा 3 दिसम्बर नगर के समीप स्थित गणेशपुर की पुलिया पर कांता यादव के आवास पर आज मंगलवार को सत्संग के दौरान संत श्री विचार सेवानंद जी महाराज ने कहा भक्ति और प्रेम के द्वारा भगवान को प्राप्त किया जा सकता है।
जानकारी के अनुसार श्री नंगली दरबार मेरठ से आये संत श्री विचार सेवानंद जी महाराज ने गणेशपुर की पुलिया पर स्थित कांता यादव के आवास पर सत्संग को सम्बोधित करते हुए कहा कि चौरासी के चककर से मुक्ति पाने के लिए गुरु की बंदगी में ध्यान लगाने से मुक्त हो जाता है ।भक्ति और प्रेम के द्वारा भगवान को प्राप्त किया जा सकता है ।मन में ईश्वर को पाने की लग्न होगी तो आसानी से भगवान को पा सकते हैं ।उन्होंने बताया कि कोई अमर नहीं है केवल आत्मा अजर अमर है उसे कोई नहीं मार सकता है यदि जीवन के उद्देश्य को सार्थक करना है तो उस परम पिता परमेश्वर को पहचानो वही है जो सभी को नचा रहा है।उन्होंने कहा कि मैं अहंकार का त्याग करने से भी मानव का उद्धार हो जाता है जब तक मैं मैं करता है मानव तब तक वह अपने कर्तव्यों से उद्धार नहीं पाता है ।उन्होंने बताया कि माता पिता की सेवा करने का फल स्वम भगवान देते हैं ।उन्होंने लोगो से अपने इष्ट का भजन सिमरन करने की अपील की।इस मौक़े पर संत श्री विशुद्ध प्रेमानंद जी के भजन ‘ कर गुरु से प्रीत बंदे भव से पार हो जायेगा पर श्रद्धालु झूम उठे।
इस मौक़े पर मनीषा दीदी, कांता यादव,रितु खुराना,दीक्षांत यादव,अग्रिमा यादव,बाला खुराना,सीता देवी चंद,हिमानी खुराना,तुलाराम यादव,शिवानी खुराना,आदि लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।