दो धार्मिक स्थल के निरीक्षण में अपूर्ण मिले दस्तावेज
विभोर भारद्वाज (संज्ञान न्यूज़)
उधम सिंह नगर /सुल्तानपुर पट्टी
सुल्तानपुर पट्टी में दो धार्मिक स्थल के अवैध निर्माण की शिकायत को लेकर एस डी एम राकेश चंद्र तिवारी के दिशा निर्देशन पर संयुक्त टीम का गठन किया गया बुधवार को टीम ने समुदाय विशेष के धार्मिक स्थल पर निरीक्षण कर संचालकों से साक्ष्य मांगे। कमेटी के द्वारा जो टीम को दस्तावेज उपलब्ध कराए गए वह अपूर्ण थे| तहसीलदार अक्षय ने बताया कि एडीएम साहब ने धार्मिक स्थल का निरक्षण करने के लिए एस डी एम राकेश चंद्र तिवारी को निर्देशित किया था एस डी एम राकेश तिवारी के निर्देशन पर गठित संयुक्त टीम ने दो धार्मिक स्थलों का निरीक्षण किया उन्होंने बताया कि एक स्थल पर निर्माण कार्य चल रहा था जबकि दूसरे मे धार्मिक गतिविधि संचालित हो रही थी| बताया गया कि पिछले 8- 10 वर्ष से धार्मिक कार्य जारी है कागजात भी उपलब्ध नहीं है धार्मिक स्थान के लिए भूमि दान स्वरुप मिली हुई है| लेकिन दान नाम रजिस्टर्ड नहीं है| टीम ने कमेटी को दान नामा को दर्ज कराने की बात कही टीम मे तहसीलदर अक्षय भट्ट, कोतवाल नरेश चौहान, एवं नगर पंचायत की टीम मोके पर मौजूद रही।