चक्रवाती बरसात से ठंड बढ़ी, रवि की फसल के लिए यह पानी उपयोगी सिद्ध होगा

वाराणसी|शनिवार की दोपहर बाद हुई हल्की बारिश से सड़क पर जहां फिसलन बढ़ गया वही ठंड में भी इजाफा हो गया है किसानों का कहना है कि यह पानी गेहूं ,चना ,सरसों ,मटर, की फसल के लिए काफी उपयोगी सिद्ध होगा।शनिवार की दोपहर हल्की बूंदा-बांदी के साथ क्षेत्र में बरसात शुरू हुई जो लगातार चल रहा है इस तरह की बरसात को फसल के लिए अच्छी बरसात मानी जाती है वही हल्की बारिश के चलते सड़क पर काफी समय से जमा धूल और मिट्टी वह नहीं पायी और कीचड़ के रूप में सड़क पर फैल गया।

जिससे फिसलन बढ़ गई और कई स्थानों पर बाइक सवार फिसल कर गिरते देखे गए वही बरसात के चलते अचानक गलन एवं ठंड भी बढ़ गया जिसके चलते लोग शाम ढलते ही अपने घर पहुंच कर ठंड से बचने की जुगाड़ में लग गए और बाजारों में सन्नाटा फैल गया


