गोल्ज्यू महराज की पूजन कर निकली तेजस्विनी, DM ने राष्ट्रीय खेलों के प्रचार के लिए मशाल को किया रवाना

रुद्रपुर | 38वें राष्ट्रीय खेलों की तेजस्विनी मशाल का नगला पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। यहां से सीधे मशाल मल्ली देवरिया स्थित गोल्ज्यू मंदिर पहुंची। यहां ओलंपिक संघ के महासचिव डाॅ. डीके सिंह के नेतृत्व में गोल्ज्यू महराज की पूजन-अर्चना कर मशाल जुलूस आगे के लिए रवाना किया गया।
मनोज सरकार स्पोर्ट्स स्टेडियम में डीएम नितिन सिंह भदौरिया और एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने खिलाड़ियों के साथ तेजस्विनी को रवाना किया। यहां शहर में मशाल यात्रा निकली और रूटचार्ट के मुताबिक काशीपुर की ओर रवाना हुई।

शनिवार को स्टेडियम में डीएम ने कहा कि यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि 38वें राष्ट्रीय खेल राज्य में हो रहे हैं। इसमें उधमसिंह नगर को भी मेजबानी मिली है। इस दौरान स्टेडियम में बने सेल्फी प्वाइंट पर अधिकारियों ने मशाल और मोनाल के साथ सेल्फी ली। इस दौरान सीडीओ मनीष कुमार, एडीएम पंकज उपाध्याय, एसडीएम मनीष बिष्ट, जिला क्रीडा अधिकारी जानकी कार्की, जिला युवा कल्याण अधिकारी बीएस रावत, जिला अध्यक्ष नागेंद्र शर्मा, अनिल सिंह, ओलंपियन मनोज सरकार, शरद जोशी आदि खिलाडी उपस्थित रहे।


