गुरारू प्रखंड के इंदिल गॉव में शिव प्राण प्रतिष्ठा सह शतचंडी महायज्ञ का किया गया झंडा रोहन

संवाददाता रजित कुमार
गुरारू के इंदिल गाँव में शनिवार को श्री शिव प्राण प्रतिष्ठा सह शतचंडी महायज्ञ को लेकर महायज्ञ का झंडा गाड़ा गया। ध्वजारोहण पूरे विधि विधान पूर्वक आचार्य दिवाकर मिश्रा ने किया। यजमान के रूप में अध्यक्ष रामजन्म प्रसाद वर्मा,जयनंदन वर्मा, यज्ञ कोषाध्यक्ष, राजाश्रय प्रसाद,, रंजन वर्मा, रामस्वरुप प्रसाद, कमलेश प्रसाद यज्ञ संचालक विकास कुमार ग्रामीण सुभाष, सानी, नरेश नीतीश समेत कई अन्य लोग उपस्थित थे। मालूम हो की सात दिवसीय श्री शतचंडी महायज्ञ का आयोजन को लेकर 12 फरवरी से 19 फरवरी तक चलेगी।
