गुरुआ के मंडा पहाड़ के पास सड़क दुर्घटना में एक युवक के मौत। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल
संवाददाता रंजीत कुमार
गुरुआ थाना क्षेत्र के मे भरौंधा – गुरुआ मुख्मार्ग के मडा पहाड़ के आजाद बीघा मोड़ के समीप तेज रफ्तार से आ रहीं दो मोटरसाइकिल सवार युवक की आमने सामने की झटके से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। तो दूसरे मोटरसाइकिल सवार घायल युवक वाल वाल बचते हुए भागने सफल रहा जिसकी पहचान नहीं हो सका। मृतक युवक की पहचान औरंगाबाद जिला के सलया थाना क्षेत्र के पिरवा गाँव निवासी रामाशीष पासवान के 19 वर्षीय पुत्र राकेश कुमार के रूप मे की गई मृतक की पहचान कर गुरुआ पुलिस ने शव अपने कब्जे में लेकर शव पोस्टमार्टम के लिए गया मगध मेडिकल अस्पताल भेज दिया है। इधर घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों का रो रो कर बुरा हाल बना हुआ है।





