सट्टे की खाईबाड़ी करते एक गिरफ्तार

विशाल अग्रवाल
उधम सिंह नगर /केलाखेड़ा (संज्ञान न्यूज)।
वरिष्ठ अधीक्षक के आदेशानुसार थाना केलाखेड़ा क्षेत्र के अंतर्गत थाना अध्यक्ष के निर्देशन मे नरेन्द्र सिंह अधिकारी अपनी टीम के साथ चेकिंग पर निकले जब वह मासूमनगर पहुचे तो वह ब्यक्ति सट्टे की खाई बाड़ी कर रहा था जिसके पास से 1110 रूपये व सट्टे की कुछ पर्चीया निकली। अधिकारी ने जब पूछताछ की तो उसने अपना नाम लाल सिंह बताया।मासूम नगर टावर के पास से लाल सिंह नमक ब्यक्ति को सट्टे की खाई बाड़ी करते गिरफ्तार किया गया जिस पर जुआ अधिनियम के तहत करयावाही की गयी और उसे न्याललय मे पेश किया गया थाना अध्यक्ष ने कहा की किसी भी तरह का गैर क़ानूनी कार्य नहीं करने दिया जायेगा और ना ही किसी अपराधी को बक्शा जायेगा। गिरफ्तारी करने बाली टीम मे उप निरक्षक नरेंद्र सिंह अधिकारी कांस्टेबल इमदाद हुसैन, रविंद्र कुमार और गोविन्द सामंत शामिल रहे।





