गया एसएसपी ने बड़ी कारवाई सड़क हादसे में मुस्लिम युवक के दाह संस्कार मामले मे परैया थानेदार, दारोगा समेत चौकीदार को किया सस्पेंड
संवाददाता रंजीत कुमार ब्यूरो चीफ़
गया ( संज्ञान न्यूज) एसएससी ने परैया थाना क्षेत्र में कुछ दिन पहले सड़क हादसा मे मृत मुस्लिम युवक की बिना पहचान के दाह संस्कार एव घोर लापरवाही के मामले में परैया अध्यक्ष समेत अन्य पुलिस कर्मी को दाह संस्कार में घोर लापरवाही एवं कर्तव्य के प्रति उदासीनता की पुष्टि पर गया वरीय पुलिस अधीक्षक ने परैया थाना अध्यक्ष मुकेश कुमार, पु०स०अ०नि० कृष्ण कुमार गुप्ता एवं स्थानीय चौकीदार श्याम सुंदर पासवान को सस्पेंड किया गया है। दरअसल, मामला यह था की 27 सितंबर को मो. गुलाम हैदर का पुत्र मो. शहाबुद्दीन की मौत सड़क हादसे में हो गयी थी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. शहाबुद्दीन अपनी स्कूटी से गुरारू के लिए निकला था. इसी दौरान पिकअप वैन से टक्कर हो गयी थी. हालांकि घटना के बाद पुलिस ने शव का शिनाख्त नहीं कर पायी थी. पोस्टमार्टम के 72 घंटे बाद शव का दाह संस्कार के लिए चौकीदार को जिम्मेदारी दे दी थी।

इधर, मो. गुलाम हैदर अपने बेटे की खोबजीन कर रहे थे. घटना के 10 दिन बाद गुलाम हैदर ने परैया थाना में अपने बेटे की स्कूटी देखी. थाना पहुंचे तो हादसे में पुत्र की मौत हो जाने की बात सामने आई. यह भी पता चला कि उसके बेटे के शव को अज्ञात घोषित कर जला दिया गया. जबकि मुस्लिम में दफनाया जाता है. इसके बाद मामला तूल पकड़ लिया. मो. गुलाम अपने बेटे का शव पुलिस से डिमांड करने लगे थे। जिसके तत्वाधान मे गया एसएससी द्बारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, टिकारी को निर्देशित किया गया था।
13.10.2024 को समर्पित जांच प्रतिवेदन में परैया थानाध्यक्ष मुकेश कुमार, पु०स०अ०नि० कृष्ण कुमार गुप्ता एवं स्थानीय चौकीदार 6/7 श्याम सुन्दर पासवान द्वारा प्राथमिकी दर्ज करने में विलंब करने, एव मृत व्यक्ति के नाम-पता के सत्यापन तथा दाह संस्कार में घोर लापरवाही एवं कर्तव्य के प्रति उदासीनता की पुष्टि हुई थी।




