देर रात चेकिंग के दौरान 2 चाकूधारी गिरफ्तार
विशाल अग्रवाल
उधम सिंह नगर /केलाखेड़ा(संज्ञान न्यूज़)। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधम सिंह नगर द्वारा जनपद में संदिग्ध व्यक्ति,वस्तु एवं अवैध शस्त्रों की बरामदगी के संबंध में चलाए जा रहे अभियान के तहत थानाध्यक्ष अशोक कुमार के मार्गदर्शन में पुलिस द्वारा रात्रि में संदिग्ध व्यक्तियो की चैकिंग के दौरान रात्रि में केलाखेड़ा – स्वार सडक पर ढिल्लन धर्म कांटे के पास से अभियुक्त रमेश सिंह निवासी ग्राम रम्पुराकाजी उम्र 30 वर्ष एवं दूसरा अभियुक्त लाला सिंह उम्र 25 वर्ष के कब्जे से एक–एक अदद चाकू बरामद किया गया और दोनों को गिरफ्तार कर लिया तथा दोनों के खिलाफ आर्मएक्ट के अभियोग पंजीकृत कर न्यायलय के समक्ष पेश किया। गिरफ्तारी करने वाली टीम मे अपर उपनिरीक्षक मोहित कुमार कांस्टेबल इमदाद हुसैन, गोविन्द सामंत और मुकेश बोहरा प्रमुख रूप से मौजूद रहे।





