लखीमपुर में हेमंत तिवारी का भव्य स्वागत: पत्रकारों के मुद्दों पर हुई चर्चा
रिपोर्ट – स्पर्श सिन्हा
लखीमपुर खीरी: उत्तर प्रदेश राज्य मुख्यालय मान्यता प्राप्त संवाददाता समित के अध्यक्ष एवं संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हेमंत तिवारी का लखीमपुर में भव्य स्वागत किया गया। यह स्वागत समारोह यू पी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन शाखा लखीमपुर खीरी द्वारा आयोजित किया गया, जिसमें हेमंत तिवारी के लगातार पांचवी बार अध्यक्ष निर्वाचित होने पर खुशी मनाई गई।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलदीप पाहवा ने की। इस अवसर पर हेमंत तिवारी, प्रदेश अध्यक्ष टी बी सिंह और अन्य अतिथियों का स्वागत किया गया।
कुलदीप पाहवा ने कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों से संबंधित कई समस्याएं उठाईं, जिनमें पत्रकार पेंशन, संपादक कार्ड, मान्यता स्थाई समिति, प्रेस क्लब का निर्माण और पत्रकार आवास जैसी मांगें शामिल थीं। हेमंत तिवारी ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि वह सदैव पत्रकार हितों के लिए लड़ते रहेंगे। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश की सीमा से लगे सभी राज्यों में पत्रकारों को पेंशन मिल रही है, लेकिन उत्तर प्रदेश में अब तक यह सुविधा उपलब्ध नहीं हो पाई है।
तिवारी ने आश्वासन दिया कि मुख्यमंत्री ने पेंशन के मामले में सहमति दी है और जल्द ही पत्रकारों को पेंशन मिलने लगेगी। स्थाई समिति के गठन पर उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के समय में शासनादेश जारी हुआ था, लेकिन कुछ जिलों से अभी भी शिकायतें आ रही हैं। इसके लिए वह शीघ्र ही मुख्य सचिव से चर्चा करेंगे।
टी बी सिंह ने भी पत्रकारों की पेंशन प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी और तिवारी की कार्यशैली की सराहना की, जो पत्रकारों में ऊर्जा का संचार करती है।
कार्यक्रम का संचालन महा मंत्री सुबोध शुक्ल ने किया, जिसमें हिंदुस्तान के प्रभारी मयंक बाजपेई, कमल मिश्र, शारिक खान, और सकील अयूबी ने भी अपने विचार रखे। इस स्वागत समारोह में शक्तिधर त्रिपाठी, रमेश मिश्र, चन्द्र शेखर शुक्ल, प्रतीक श्रीवास्तव, रितेश भसीन, स्पर्श सिन्हा, सर्वेश शुक्ला, शबाब खान और कई अन्य पत्रकार मौजूद रहे।
यह आयोजन लखीमपुर में पत्रकारों के मुद्दों को उठाने और उनकी समस्याओं के समाधान के लिए एक महत्वपूर्ण मंच साबित हुआ।