अपराध

खम्हौल गांव के बीच-बीच मे मिलावटी मावा फैक्ट्रीत्यौंहारों में मिठाई में घोल रहे जहर



लखीमपुर खीरी। तहसील सदर क्षेत्र के गांव खम्हौल में मिलावटी मावा का कारोबार धड़ल्ले से जारी है गोला लखीमपुर मार्ग पर केसवापुर चौराहे से दो किलोमीटर की दूरी पर खम्हौल गांव के बीचों बीच यह कारखाना गांव के एक घर में अवैध तरीके से चल रहा है जिसमें मिलावटी मिलीकेक,लौज,छेना,बेसन की पपड़ी , समेत अन्य मिठाईयां सेथेटिक,एवं जहरीली कैमिकल्स डाल कर तैयार की जा रही है । दीपावली भैय्या दूज पर्व पर खाशी मिठाई खाने खिलाने , कामगार लोग एक दूसरे को मिष्ठान उपहार स्वरूप में देते हैं । ग्रामीणों ने बताया कि इस फैक्ट्री में रात दिन धुआं उठता रहता है ।

कैमिकल का गंदा पानी नालियों में छोडा जाता है जिसकी दुर्गंध हम लोग परेशान हैं बीमारियां भी पनप रही है कैमिकल का पानी नालियों से होते हुए तालाब में गिरता है पानी जहरीला होने का कारण तालाब में पली मछलियां मर रही है जिसकी शिकायत उच्गांचाधिकारियों को गांव निवासी अनिल कश्यप ने की है कोई कार्रवाई न होने से फैक्ट्री संचालक के हौसले बुलंद हैं फैक्ट्री मालिक महताब खान निवासी मेरठ ने बताया कि वह यह कारोबार पहले कस्बा गोला में अलीगंज रोड पर चला रहा था वहां छापेमारी होने के बाद अब उसने खम्हौल गांव को अड्डा बनाया इस फैक्ट्री में निर्मित मिलावटी मावा अपनी अल्टो कार में लाद कर क्षेत्र जलालपुर, केशवा पुर, रजागंज, भल्लिया बुजुर्ग, फरधान, सिकंदराबाद,भदूरा, मितौली,गोला, लखीमपुर अलीगंज,बिजुआ , बेहजम, समेत पूरे ज़िले में बिक्री कर मोटी कमाई कर रहा है । मिलावटी मावा खा कर लोग बीमार हो रहे हैं क्षेत्रीय फ्रूड इन्स्पेक्टर नत्थू लाल कुशवाह ने बताया शिकायत मिली है जांच कराकर आवश्यक कार्रवाई की जायेगी।

भगौना में खुला रखा सड़ा-गला खोआ मच्छर मक्खियों युक्त

Copyright :

कृपया संपादक, लेखक की अनुमति के बिना किसी भी लेख की नकल ना करें । इस वेबसाइट पर प्रकाशित सभी स्वीकृत लेख www.sangyannews.com और संबंधित लेखकों को छोड़कर संपादकों द्वारा संपादित किया जाता है । लेख / समाचार आदि की नकल करने पर आपके खिलाफ कॉपीराइट एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कराया जा सकता है ।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!