पुलिस अधीक्षक खीरी द्वारा नवनिर्माणाधीन मॉर्डन महिला थाना पलिया का निरीक्षण किया गया
मतीन उस्मानी
लखीमपुर खीरी (संज्ञान न्यूज)।आज दिनांक 16.11.2024 को पुलिस अधीक्षक खीरी, गणेश प्रसाद साहा द्वारा नवनिर्माणाधीन मॉर्डन महिला थाना पलिया का निरीक्षण किया गया। इस दौरान द्वारा निर्माण कार्य की समीक्षा की गई, तथा कार्यदायी संस्था को गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया।
आस-पास क्षेत्र की महिलाओं/बालिकाओं में सुरक्षा की भावना उत्पन्न करने एवं उनकी समस्याओं के त्वरित निस्तारण हेतु शीघ्र ही मॉर्डन महिला थाना पलिया में अधिकारी/कर्मचारी गणों की नियुक्ति की जाएगी। साथ ही नेपाली/बालिकाओं के भारत-नेपाल बॉर्डर क्षेत्र में सुगम आवागमन तथा उनकी सुरक्षा भी सुनिश्चित करना मॉर्डन महिला थाना का उद्देश्य रहेगा।