ब्रेकिंग न्यूज़

शेरघाटी अनुमंडल मे चोरों का आतंक, बंद घरों को बना रहे निशाना

ग्रामीण इलाकों में दहशत का माहौल

सहायक ब्यूरो चीफ अंकित राज

गया ( संज्ञान न्यूज) ।गया ज़िले के ग्रामीण क्षेत्रों में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। ताज़ा मामला गुरुआ थाना क्षेत्र के कोलौना पंचायत अंतर्गत मखदुमपुर गांव, वार्ड संख्या–3 से सामने आया है, जहां चोरों ने एक बंद घर को निशाना बनाकर लाखों रुपये की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया। इस घटना के बाद पूरे इलाके में भय और असुरक्षा का माहौल बन गया है।

पीड़ित गृहस्वामी मुकेश कुमार, पिता राजेंद्र शर्मा, ने बताया कि दिनांक 31 दिसंबर 2025 को वे अपने पूरे परिवार के साथ शाम करीब 6 बजे घर बंद कर बाहर चले गए थे। दिनांक 1 जनवरी 2026 को जब वे शाम लगभग 5 बजे अपने परिवार के साथ वापस लौटे, तो देखा कि घर के बाहर लगे मुख्य गेट के ताले को रात में तोड़ने का प्रयास किया गया था, लेकिन ताला पूरी तरह टूट नहीं सका।

बाहर का ताला नहीं टूटने पर चोरों ने बाउंड्री फांदकर घर में प्रवेश किया और अंदर के कमरे का ताला तोड़ दिया। इसके बाद ड्रेसिंग टेबल में रखे लगभग 1.5 लाख रुपये मूल्य के सोने-चांदी के जेवरात चुरा लिए गए। इतना ही नहीं, चोरों ने बंद घर का पूरा फायदा उठाते हुए रसोईघर में रोज़ाना उपयोग होने वाले सभी बर्तन भी चोरी कर लिए।

परिवार के सदस्यों ने बताया कि चोर पुराने लेकिन कीमती गर्म कपड़े भी अपने साथ ले गए। पूजा कक्ष में रखे पीतल के फूलदान, थाली, बाल्टी सहित अन्य पीतल के बर्तन तथा ट्रंक में रखा नया पीतल का बर्तन भी चोरों ने नहीं छोड़ा। घर का हर कोना खंगालने के बाद चोर आराम से फरार हो गए।

इस घटना से पीड़ित परिवार गहरे सदमे में है। उनका कहना है कि अब अपने ही घर में सुरक्षित महसूस करना मुश्किल हो गया है। सबसे गंभीर बात यह है कि गया ज़िले में शायद ही कोई ऐसा दिन गुजरता हो जब चोरी की घटना सामने न आती हो। बीते एक से दो महीनों में शेरघाटी थाना, आमस थाना, गुरुआ थाना सहित गया ज़िले के कई थाना क्षेत्रों में लगातार चोरी की वारदातों को अंजाम दिया गया है।

स्थानीय ग्रामीणों का आरोप है कि इतनी घटनाओं के बावजूद पुलिस अब तक किसी भी बड़ी चोरी का सफल उद्भेदन नहीं कर सकी है। इससे पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। ग्रामीण इलाकों में हालात इतने बिगड़ चुके हैं कि लोग रात में सोने के बजाय जागकर अपने घर की पहरेदारी करने को मजबूर हैं।

लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से गया ज़िले में हड़कंप मचा हुआ है। आम नागरिक भय और असुरक्षा के माहौल में जीने को मजबूर हैं। ग्रामीणों की मांग है कि पुलिस प्रशासन जल्द से जल्द सक्रिय होकर चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाए, ताकि लोगों को सुरक्षा का भरोसा मिल सके।

pranjal srivastava

Managing Editor

Copyright :

कृपया संपादक, लेखक की अनुमति के बिना किसी भी लेख की नकल ना करें । इस वेबसाइट पर प्रकाशित सभी स्वीकृत लेख www.sangyannews.com और संबंधित लेखकों को छोड़कर संपादकों द्वारा संपादित किया जाता है । लेख / समाचार आदि की नकल करने पर आपके खिलाफ कॉपीराइट एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कराया जा सकता है ।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!