गुरुआ बाजार में जाम से निजात, बड़े वाहनों के आवागमन पर रोक

ब्यूरो रिपोर्टें गया
गया (संज्ञान न्यूज)। गुरुआ बाजार में लगातार लग रहे सड़क जाम की समस्या को देखते हुए शेरघाटी के अनुमंडल पदाधिकारी ने बड़ा आदेश जारी किया है। आदेश के अनुसार गुरुआ बाजार क्षेत्र में सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक बड़े वाहनों के आवागमन पर रोक लगा दी गई है। इस दौरान ट्रक एवं बालू ढुलाई करने वाले वाहनों के प्रवेश पर भी पाबंदी रहेगी।
इस संबंध में बुधवार को आदेश जारी कर सभी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। अनुमंडल पदाधिकारी ने स्पष्ट किया है कि यदि कोई भी व्यक्ति या वाहन चालक आदेश का उल्लंघन करता है, तो उसके विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।





