धूमधाम से मनाया गया केरला पब्लिक स्कूल का 11वाँ वार्षिकोत्सव

बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने दर्शकों का मन मोहा
ब्यूरो चीफ रंजीत कुमार
गया ( संज्ञान न्यूज)। गुरुआ प्रखंड के भरौंधा ग्रामीण क्षेत्र में स्थित केरला पब्लिक स्कूल का 11वाँ वार्षिकोत्सव शुक्रवार को हर्षोल्लास और धूमधाम के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन आमस प्रमुख लड्डन खान ने फीता काटकर किया।
इस अवसर पर अपने संबोधन में आमस प्रमुख लड्डन खान ने कहा कि केरला पब्लिक स्कूल पिछले 11 वर्षों से ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण एवं बेहतर शिक्षा प्रदान कर रहा है। उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि वे अपने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए विश्वसनीय शिक्षण संस्थान केरला पब्लिक स्कूल में नामांकन कराएँ। उन्होंने कहा कि शिक्षा ही सफलता प्राप्त करने का सबसे सशक्त माध्यम है।

स्थापना दिवस एवं वार्षिकोत्सव के अवसर पर विद्यालय के बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। नृत्य, गीत और अन्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने उपस्थित दर्शकों का मन मोह लिया और पूरे वातावरण को उत्साह से भर दिया।
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के निदेशक भीम राज यादव द्वारा उपस्थित विशिष्ट अतिथियों को अंगवस्त्र एवं माला पहनाकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर जितेंद्र कुमार यादव, विक्रम कुमार, शिक्षक जय मां कोचिंग सेंटर निर्देशक संजीत कुमार, राजद नेता ललित यादव, दीपक पासवान, प्राचार्य खुशबू गुप्ता, शिक्षक श्रवण कुमार, सोनम प्रिया, भोला कुमार, पूनम कुमारी, काजल कुमारी, सोना कुमारी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।




